Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर के भामाशाह स्व. तन सिंह चौहान के पुत्रों ने भेंट किए 500 ऑक्सीजन सिलेंडर।

बाड़मेर के भामाशाह स्व. तन सिंह चौहान के पुत्रों ने भेंट किए 500 ऑक्सीजन सिलेंडर। बाड़मेर। कोरोनाकाल में ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे कोरोना मर...

बाड़मेर के भामाशाह स्व. तन सिंह चौहान के पुत्रों ने भेंट किए 500 ऑक्सीजन सिलेंडर।




बाड़मेर। कोरोनाकाल में ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे कोरोना मरीजों की मदद के लिए भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान का परिवार आगे आया है। चौहान के पुत्रों ने 500 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को सुपुर्द कर बाड़मेर के लिए संकटमोचक का काम किया।
भामाशाह तन सिंह चौहान के पुत्र जोगेंद्र सिंह चौहान व राजेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को जिला प्रशासन के सामने प्रस्ताव रखा कि वह कोरोना मरीजों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर देना चाहते हैं। जिला प्रशासन ने उनके  इस प्रस्ताव का  स्वागत  किया। जिला कलक्टर मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई, राष्ट्रीय स्वयं संघ के मनोहर बंसल की उपस्थिति में जोगेन्द्र सिंह चौहान ने सिलेंडर से भरा ट्रक जिला प्रशासन को सुपुर्द किया। जिला कलक्टर  मोहनदान रतनू व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मदद के लिए चौहान परिवार की सराहना करते हुए कहा कि संकटकाल में  की गई इस सेवा को सदैव याद रखा जाएगा। दानदाताओं को इसी तरह अपने धन का सदुपयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि चौहान परिवार ने कोरोनावायरस के आरंभ में पिछले वर्ष सबसे पहले आर्थिक सहायता ,भोजन सामग्री व अन्य सुविधाएँ मुहैया करवाई थी। साथ ही अपने होटल्स व अन्य बिल्डिंग्स को भी कोरोना मरीजों के लिए प्रशासन को हैंडओवर करने का प्रस्ताव दिया था। समय-समय पर जनहित के कार्यों वह संकट की घड़ी में तन सिंह चौहान परिवार सदैव आगे रहता आया है।

कोई टिप्पणी नहीं