बाड़मेर जिले में आज सोमवार को मिले 52 नये कोविड संक्रमित, जाने ये कौनसी जगह मिले हैं। बाड़मेर, 12 अप्रैल। सोमवार को जिले में 52 नये कोविड संक्...
बाड़मेर जिले में आज सोमवार को मिले 52 नये कोविड संक्रमित, जाने ये कौनसी जगह मिले हैं।
बाड़मेर, 12 अप्रैल। सोमवार को जिले में 52 नये कोविड संक्रमित केस मिले है। इस वर्ष एक दिन में मिले रोगियों का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 189 हो गये है। 5 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 2 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। 182 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5807 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। 86 लोगों की मौत हो चुकी है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 39 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 22 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। सोमवार को प्राप्त 951 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर के चौहटन सर्कल, ढाणी बाज़ार, राय कॉलोनी, लक्ष्मीपूरा, गांधी नगर, जेएसडब्ल्यू टाउनशिप से 1-1 केस, मंसुरिया कॉलोनी बाड़मेर, राजकीय चिकित्सालय बालोतरा से 2 केस, सिवाना, कोरणा, चौहटन, धोरीमना, खुमे की बेरी, चैनपुरा चीबी, शिव से 2-2 केस, रिफाइनरी पचपदरा से 3 केस, समदड़ी से 8 केस, उन्डखा, सरली, उत्तरलाई, नागणेचीयान ढूंढा, माधासर, बोड़वा, सेवनियाला, बनो की ढाणी, दर्जियो की ढाणी सोहड़ा, रिछोली, पारलू, सरणु पनजी, गुले की बेरी, दुदू, उड़ासर, सेड़वा, सोडियार से 1-1 केस संक्रमित मिले है । बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य कर रहा है एवं सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी भी की है। संक्रमण से बचाव के लिये आमजन को सावधानी हटी, दुर्घटना घटी के मंत्र के अनुरूप सतर्क रहकर कोविड गाइड लाइन की पालना करनी होगी एवं लोगों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 रोधी टीका लगवाना होगा। साथ ही टीकाकरण केंद्र पर आमजन को सामाजिक दूरी रखने एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। टीकाकरण के बाद प्रतिरोधक क्षमता आने में समय लगता है इसलिये टीका लगने के बाद भी लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी रखना, हाथों को बार-बार धोना इन उपायों का प्रयोग जारी रखना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं