राजस्थान में कोरोना का कहरः एक दिन में 53 लोगों की मौत, मिले 11967 नए पॉजिटिव, देखें जिलेवार। जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर कम होन...
राजस्थान में कोरोना का कहरः एक दिन में 53 लोगों की मौत, मिले 11967 नए पॉजिटिव, देखें जिलेवार।
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी नए मामले बढ़े और अब रेकॉर्ड 11967 नए संक्रमित सामने आए हैं। जोधपुर और कोटा में पिछले दो दिनों में अधिक मौतों के बाद अब जयपुर जिले में भी मौतों का कहर बरपा है। यहां 24 घंटे में 11 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जोधपुर में भी मौतों की अधिक संख्या बरकार रही, यहां सर्वाधिक 13 और उदयपुर में 8 मौत के शिकार हुए। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 50 को पार करते हुए 53 दर्ज किया गया। कुल संक्रमित 426584, कुल मौतें 3204 और एक्टिव मामले 7641 हो गए हैं।
जयपुर जिला 2 हजार नए संक्रमितों वाला पहला जिला बन गया और यहां 2011 नए मामले सामने आए हैं। जोधपुर और कोटा जिले में भी संक्रमण का अधिक असर जारी है। यहां 1641 और 1307 नए मामले मिले हैं। अलवर जिले में भी 701 नए संक्रमित हैं। रिकवरी दर 81.82 प्रतिशत रह गई है।
यह रहा जिलेवार कोरोना का गणित:
कोरोना के जयपुर में 2011, जोधपुर में 1641, कोटा में 1307, उदयपुर 702, अलवर 701, भीलवाड़ा 550, अजमेर 403, बीकानेर 401, धौलपुर 399, चित्तौड़गढ़ 280, सीकर 248, डूंगरपुर 243, राजसमंद 242, सिरोही 202, प्रतापगढ़ 197, दौसा 187, बारां 187, पाली 183, सवाईमाधोपुर 174, झालावाड़ 167, झुंझुनूं 150, भरतपुर 150, नागौर 148, श्रीगंगानगर 142, चूरू 133, करौली 129, जालौर 123, हनुमानगढ़ 117, टोंक 103, बाड़मेर 101, बांसवाड़ा 92, जैसलमेर 85, बूंदी से 67 नए मरीज मिले हैं।
यहां हुई मौतें:
जोधपुर में 13, जयपुर में 11, उदयपुर में 8, कोटा में 6, बीकानेर 3, नागौर 2, पाली 2, झालावाड़ 2, भरतपुर 2, राजसमंद, करौली, भीलवाड़ा और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं