बाड़मेर जिले में रविवार को मिले 53 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौनसी जगहों से मिले। बाड़मेर, 18 अप्रैल। जिले में रविवार को 53 नये कोविड पॉजिटिव मर...
बाड़मेर जिले में रविवार को मिले 53 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौनसी जगहों से मिले।
बाड़मेर, 18 अप्रैल। जिले में रविवार को 53 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 343 हो गये है। 111 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 14 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 8 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 210 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6010 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 88 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 110 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 28 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। रविवार को प्राप्त 1489 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में मलवा, माधासर, शहर बायतु, मेवानगर, जसोल, नेवरी, सरवड़ी, चौकड़ियों की ढाणी, उत्तरलाई, केकड़, मीठड़ा धोरीमन्ना, लुखु, सागरवाल धोरीमन्ना, अरणियाली, मुंगेरिया, कासरिया शिव, सिणधरी, सिवाना, समदड़ी से 1-1 केस, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, शिव, उण्डू, सनावड़ा, जालीपा, पचपदरा, रिफाइनरी पचपदरा से 2-2 केस, धोरीमन्ना, दूदू, बाड़मेर शहर से 3 केस, बालोतरा शहर से 7 केस, राजकीय चिकित्सालय बालोतरा से 4 केस पॉजिटिव मिले है।
कोई टिप्पणी नहीं