Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बीकानेर जिले में कोरोना ब्लास्ट: मंगलवार को मिले 80 नए पॉजिटिव।

बीकानेर जिले में कोरोना ब्लास्ट: मंगलवार को मिले 80 नए पॉजिटिव। बीकानेर। जिले में हेल्थ वर्कर्स दूरस्थ गांव व ढाणियों तक पहुंचकर सैम्पल ले र...

बीकानेर जिले में कोरोना ब्लास्ट: मंगलवार को मिले 80 नए पॉजिटिव।



बीकानेर। जिले में हेल्थ वर्कर्स दूरस्थ गांव व ढाणियों तक पहुंचकर सैम्पल ले रहे हैं। खाजूवाला में एक ढाणी में पॉजिटिव आने के बाद वहां रहने वाले सभी लोगों की जांच की गई। कोरोना वायरस ने एक बार फिर घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बीकानेर में 80 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जो पिछले तीन महीने की सबसे बड़ी संख्या है। जनवरी और फरवरी में कम हुए कोरोना केस अब सितम्बर और अक्टूबर की रफ्तार से ही दौड़ने लगे हैं। अचानक बढ़ी इस संख्या ने PBM अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव भी फूलने लगे हैं। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को करीब 600 सैम्पल जांच के लिए पहुंचे। इसमें करीब ढाई सौ की रिपोर्ट मंगलवार दोपहर सामने आई। इस रिपोर्ट में 77 पॉजिटिव है, जबकि इसके अलावा भी कुछ पॉजिटिव केस बताए जा रहे हैं।
मंगलवार को पॉजिटिव आए केस में पचास फीसदी की उम्र 20 से 25 के बीच है। इतना ही नहीं तीन की उम्र 10 साल या इससे कम है। वहीं 11 पॉजिटिव केस सीनियर सिटीजन के है। शेष कोरोना पीड़ितों की उम्र 40 से 60 के बीच है। युवाओं को इस बार ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत महसूस हो रही है।
पॉजिटिव आने वाले बिन्नाणी चौक, पारीक चौक, पटेल नगर, करणीनगर लालगढ़, कानासर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, बंगला नगर, श्रीडूंगरगढ़, बरसिंहसर, धोबीधोरा, रावतों का मोहल्ला, वैशाली नगर, इंदिरा कॉलोनी, कैलाश पुरी, मुक्ताप्रसाद नगर, नोखा, बरसिंहसर, तेजरासर, चौधरी कॉलोनी, मोहता धर्मशाला, जोशीवाड़ा, चौपड़ा बाड़ी, घड़सीसर रोड, गंगाशहर, विनायक कॉलोनी, भीनासर, बाबा रामदेव मंदिर रोड, ओल्ड लाइन गंगाशहर, शास्त्री नगर, जस्सूसर गेट, रानी बाजार। इसके अलावा मिल्ट्री हॉस्पीटल से आए सैम्पल में दो महिलाएं भी पॉजिटिव है।
बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भी मंगलवार को दो पॉजिटिव केस आए। इसमें कैम्पस से 12 RT-PCR सैम्पल लिए गए थे। जिसमें 18 व 19 साल के दो युवक पॉजिटिव पाए गए हैं। यह कॉलेज स्टूडेंट हो सकते हैं।
पिछली बार जहां हर रोगी अस्पताल की ओर भाग रहा था, वहीं इस बार अधिकांश को होम आइसोलेट किया जा रहा है। इससे अस्पतालों पर भार नहीं बढ़ रहा है। बीकानेर में सोमवार तक 166 पॉजिटिव केस थे जिसमें महज 18 ही PBM अस्पताल में भर्ती थे। वहीं अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर करीब ढाई सौ के आसपास हो गया है। इनमें गंभीर रूप से पीड़ित को ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

1 टिप्पणी