Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में आज 9 नये कोविड पॉजिटिव मिले। जाने कहा से है यह।

बाड़मेर जिले में आज 9 नये कोविड पॉजिटिव मिले। जाने कहा से है यह। बाड़मेर, 1 अप्रैल। बाड़मेर जिले में गुरुवार को 9 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले ह...

बाड़मेर जिले में आज 9 नये कोविड पॉजिटिव मिले। जाने कहा से है यह।




बाड़मेर, 1 अप्रैल। बाड़मेर जिले में गुरुवार को 9 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि अब एक्टिव केस बढ़कर 39 हो गये है। 1 मरीज जिला अपस्ताल बाड़मेर में भर्ती है एवं 38 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5618 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। गुरुवार को प्राप्त 582 जांच रिपोर्ट में बाड़मेर के राम नगर, बलदेव नगर, आँचल सिनेमा से 1-1 केस एवं उप जिला चिकित्सालय बालोतरा से 1 केस तथा समदड़ी, मेवानगर, असाड़ा, गागरिया, चोचरा (भियांड़) से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है। पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से मास्क के अनिवार्य उपयोग, सोशियल डिस्टेंसिंग की अनिवार्य रूप से पालना तथा अपनी बारी आने पर कोविडरोधी टीका लगाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं