Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जोधपुर में संभागीय आयुक्त ने रात्रि को आठ से साढ़े 9 तक जानी कर्फ्यू की व्यवस्था।

जोधपुर में संभागीय आयुक्त ने रात्रि को आठ से साढ़े 9 तक जानी कर्फ्यू की व्यवस्था। @ रामप्रसाद सैन जोधपुर। शहर में संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्...

जोधपुर में संभागीय आयुक्त ने रात्रि को आठ से साढ़े 9 तक जानी कर्फ्यू की व्यवस्था।



@ रामप्रसाद सैन
जोधपुर। शहर में संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने शनिवार रात्रि 8 बजे से 9:30 बजे तक शहर के अनेक स्थानों का भ्रमण कर नाइट कर्फ्यू की व्यवस्थाएं देखी। संभागीय आयुक्त ने आखलिया चौराहा, कमला नेहरू नगर, 12 वीं रोड़ चौराया, जलजोग चौराहा रातानाडा, पावटा चौराहा, महामंदिर चौराहा,  भदवासिया, सोजती गेट, नई सड़क, घंटाघर व जालोरी गेट सर्कल क्षेत्रों का दौरा किया व नाइट कर्फ्यू की पालना का जायजा लिया।



संभागीय आयुक्त ने कई जगह पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों बातचीत से बातचित की व व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नाइट कर्फ्यू की पालना सही तरह से कराने के निर्देश भी दिए।





कोई टिप्पणी नहीं