Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

ACB ने कनिष्ठ अभियंता को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ACB ने कनिष्ठ अभियंता को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। नागौर। जिले की नगर पालिका कुचामन सिटी के कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमा...

ACB ने कनिष्ठ अभियंता को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।



नागौर। जिले की नगर पालिका कुचामन सिटी के कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार चौधरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सीकर टीम ने शुक्रवार को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने इस कार्रवाई को नगर पालिका कार्यालय में ही अंजाम दिया। कार्यालय में एसीबी का छापा पड़ते देखकर कई अधिकारी व कर्मचारी भाग निकले।
एसीबी के उप अधीक्षक जाकिर अतर ने बताया कि ठेकेदार नोलाराम कुमावत की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले 15 अप्रेल को उप अधीक्षक अतर के नेतृत्व में ठेकेदार की शिकायत पर सत्यापन कराया गया। इसके बाद शुक्रवार को नगर पालिका में ठेकेदार नोलाराम से कनिष्ठ अभियंता चौधरी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरतार किया।
करीब पांच घंटे तक चली कार्रवाई के बाद आरोपी की कोरोना जांच व मेडिकल चेकअप करवाया गया। इधर, सीकर एसीबी टीम के कुचामन नगर पालिका में ट्रेप की कार्रवाई के बाद नागौर एसीबी टीम भी हरकत में आ गई है। जायल के खंवर गांव में आरोपी कमलेश के घर टीम पहुंची गई। जहां पूरे घर की तलाशी ली गई। एसबी की कार्रवाई के दौरान टीम में रोहिताश्व सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, सुशीला, मूलचन्द, दलीप कुमार, कैलाशचन्द, सुरेन्द्र कुमार आदि अधिकारी शामिल रहे।

आरोपी ने बिल पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत:
परिवादी नोलाराम कुमावत व उसके पार्टनर इकबाल ने प्लास्टिक स्पीड बेक्रर सबन्धित कार्य किया गया था। इस कार्य का कुल भुगतान पांच लाख रुपए करना था। जिसमें से चार लाख सोलह हजार दे दिए। अंतिम भुगतान 84 हजार रुपए शेष रहे गए थे। जिसे पारित करवाने के एवज में कनिष्ठ अभियंता चौधरी ने 12000 रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत नोलाराम ने सीकर एसीबी टीम को की। सीकर एएसबी टीम को शिकायत प्राप्त होने के बाद सत्यापन करवाकर ट्रैप कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी एसीबी टीम ने ट्रैप करने का प्रयास किया था, लेकिन उस दिन अभियंता के रकम नहीं लेने के कारण एसीबी को सफलता नहीं मिल सकी।

कोई टिप्पणी नहीं