Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

ACB की सायला थाने में कार्यवाही, एएसआई को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, थानाधिकारी हुआ फरार।

ACB की सायला थाने में कार्यवाही, एएसआई को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, थानाधिकारी हुआ फरार। @ जेताराम परिहार जालोर के सायला पुलिस...

ACB की सायला थाने में कार्यवाही, एएसआई को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, थानाधिकारी हुआ फरार।



@ जेताराम परिहार
जालोर के सायला पुलिस थाने का एएसआई बाबुलाल राजपुरोहित परिवादी से एक मामले में एफआर लगाने और दूसरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी।
जालोर। भ्रष्टाचार सरकारी तंत्र में किस तरह हावी हो रहा है, इसका अंदाजा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की लगातार हो रही कार्रवाई से लगाया जा सकता है। सिरोही में तहसीलदार घूस प्रकरण हो या फिर अजमेर में आरएएस द्वारा रिश्वत लेकर फैसला सुनाने का प्रकरण हो भ्रष्टाचार ​लगातार बढ़ ही रहा है। रविवार को राजस्थान पुलिस का एक सहायक पुलिस निरीक्षक एएसआई 45 हजार रुपए लेते गिरफ्तार हो गया। 
एसीबी पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत ​चंद ने बताया कि जालोर के सायला पुलिस थाने का एएसआई बाबुलाल राजपुरोहित परिवादी से एक मामले में एफआर लगाने और दूसरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर परिवादी ने एसीबी से संपर्क किया। परिवादी ने शनिवार को रिश्वत में 5 हजार रुपए आरोपी एएसआई को दिया था। बाकी के 45 हजार रुपए की रिश्वत आज ले रहा था। एएसआई बाबुलाल ने रिश्वत के रुपए लेने के बाद पेंट की जेब में रख लिए और  रवाना हुआ ही था कि एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया और उसकी जेब से गुलाबी रंग लगे 45 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में थानाधिकारी सवाईसिंह की भूमिका भी सामने आई। एसीबी की टीम सवाईसिंह को गिरफ्तार करती, इससे पहले वह फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं