Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

हनुमानगढ़ के परलीका में पटवारी ने मांगी थी हजारों की रिश्वत, ACB ने रिश्वत लेते पटवारी समेत दो को दबोचा।

हनुमानगढ़ के परलीका में पटवारी ने मांगी थी हजारों की रिश्वत, ACB ने रिश्वत लेते पटवारी समेत दो को दबोचा।  हनुमानगढ़। राजस्थान में भ्रष्टाचार ...

हनुमानगढ़ के परलीका में पटवारी ने मांगी थी हजारों की रिश्वत, ACB ने रिश्वत लेते पटवारी समेत दो को दबोचा। 



हनुमानगढ़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील क्षेत्र के गांव परलीका में एक सिंचाई पटवारी और उसके सहयोगी होटल संचालक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि परलीका गांव के देवीलाल जाट (65) ने सोमवार को ब्यूरो को शिकायत की कि उसके खेत में पानी की बारी उसके पुत्र के नाम से हैं जिसे वह अपने नाम करवाना चाहता है, लेकिन इसकी एवज में सिंचाई पटवारी विनोद कुमार सुंडा उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी ने बताया कि इस पर शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें विनोद के 15 हजार रुपये लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गयी। परिवादी की पानी बारी को नाम ट्रांसफर करने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। इसमें आरोपियों द्वारा 15 हजार में मामला तय हुआ। साथ ही रिश्वत गोविंदराम को देने के लिए कहा गया। जो कि एक होटल का मालिक है।
मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई के दौरान परिवादी को होटल में भेजा गया। गोविंदराम द्वारा रिश्वत की राशि लेकर एक प्लास्टिक के कट्टे में रख ली गई। एसीबी ने रकम बरामद कर ली है। मौके पर पटवारी भी रिश्वत लेने के लिए मौजूद था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मौके पर एसीबी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास मौजूद दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं दोनों को कल एसीबी की श्रीगंगानगर में स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं