चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक। बाड़मेर/चौहटन। क्षेत्रीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने मंगलवार को स...
चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक।
बाड़मेर/चौहटन। क्षेत्रीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने मंगलवार को स्थानीय डाक बंगले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित बैठक की।
बैठक मे पदमाराम विधायक ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। उसमें सभी लोगों का टीकाकरण हो इस बात को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
क्षेत्रीय विधायक पदमाराम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 1 अप्रैल से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर पात्र परिवार के इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
इस योजना के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किए जा रहे हैं।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन स्वत:ही हो जाएगा। शेष बचे लघु तथा सीमांत किसानों, संविदा कर्मियों के प्रीमियम की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। अन्य परिवारों को 850 रूपए का वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना पड़ेगा।
इस दौरान कापराऊ सरपंच प्रतिनिधि खेमाराम गोदारा, कांग्रेश ब्लॉक के कोषाध्यक्ष गौतम धारीवाल, मीठराऊ सरपंच रूपाराम, आटिया सरपंच प्रतिनिधि गोसाई राम चौधरी, गौतम संकलेचा, लालखान सहित कई जने उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं