महिला पहलवान दिव्या काकरान ने कजाकिस्तान में ऐशियन कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड। नई दिल्ली। दिव्या काकरान ने कजाकिस्तान में चल रही सीनिय...
महिला पहलवान दिव्या काकरान ने कजाकिस्तान में ऐशियन कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड।
नई दिल्ली। दिव्या काकरान ने कजाकिस्तान में चल रही सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 72 किलोग्राम वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया की सुजिन पार्क को चित कर के स्वर्ण पदक हासिल किया। सरिता मोर के बाद वह इस प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय पहलवान हैं। उन्होंने अपने अभियान के दौरान एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की झामिला बाकबेर्गेनोवा को भी 8-5 से हराया।
अंतरराष्ट्रीय अर्जुन अवॉर्डी दिव्या काकरान के पिता पहलवान सूरजवीर ने बताया कि बेटी ने कजाकिस्तान में 13 अप्रैल से तक चल रही सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 72 किलोग्राम वर्ग में शुक्रवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका मुकाबला कोरिया की पहलवान पार्कऐस हुआ। फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में दिव्या ने कोरिया की पहलवान को चितकर गोल्ड मेडल जीत लिया।
74 मेडल जीत चुकी हैं दिव्या:
दिव्या अब तक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 74 मेडल जीत चुकी है। दिव्या के एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने से उसके परिवार, गांव पुरबालियान तथा मंसूरपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। दादा राजेंद्र सिंह, दादी प्रेमवती, चाचा मोहनवीर, चाची शर्मिष्ठा तथा अन्य परिवारजनों सहित ग्रामीणों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं। दिव्या का भाई दीपक भी बड़ा पहलवान है।
ओलंपिक में पदक जीतना है लक्ष्य:
पिता सूरजवीर ने बताया कि दिव्या एशियन चैंपियनशिप तथा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत चुकी है। अब दिव्या का लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक खेलों में पदक जीतना है। इसी को ध्यान में रखकर वह अब आगे तैयारी करेगी।
दिव्या ने लड़कों को भी दी पटखनी:
महिला पहलवान दिव्या को कुश्ती लड़ने का शौक विरासत में मिला। दिव्या के दादा राजेंद्र सिंह तथा पिता सूरजवीर भी पहलवान रहे हैं। दिव्या ने अपने दादा तथा पिता से कुश्ती की बारीकियां सीखी। दिव्या जब अखाड़े में जाती थी, तो उसके साथ कुश्ती लड़ने के लिए कोई लड़की नहीं मिलती तो वह लड़कों के साथ कुश्ती लड़ती थी।
गोल्ड मेडल जीतने पर गांव में खुशी छाई:
मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने एशियन सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है। दिव्या के गोल्ड मेडल जीतने से उसके परिवार, गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सेन समाज के लिए गर्व की बात है की एक लड़की अपनी प्रतिभा को निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना वर्चस्व से बनाए हुए हैं और वर्ल्ड कप में भी अपनी प्रतिभा दिखाने की तैयारी कर रही है
जवाब देंहटाएं