बायतु में पानी की समस्याओं के चलते पशुधन तोड़ रहा दम : बालाराम मूढ़ जिला कलेक्टर को पत्र लिख समस्याओं से करवाया अवगत। बाड़मेर/बायतु। गर्मी के द...
बायतु में पानी की समस्याओं के चलते पशुधन तोड़ रहा दम : बालाराम मूढ़
जिला कलेक्टर को पत्र लिख समस्याओं से करवाया अवगत।
बाड़मेर/बायतु। गर्मी के दस्तक के साथ ही बायतु सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है।
भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर बताया कि रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को दूर-दराज से ऊँचे दामो से पानी लाना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही पशुपालको के लिये पशुधन को बचाने का संकट खड़ा हो गया है। भीषण गर्मी के चलते पानी के अभाव में पशुधन दम तोड़ रहे।
बायतु क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं कराई थी। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला रहा । लेकिन अभी तक प्रबंधन पानी की समस्या को दूर करने में नाकाम ही रहा है।
जलदाय विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति कर समस्या से निजात दिलाई है। जल्द ही पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो ग्रामीणों के सामने और भयावह स्थिति हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं