जोधपुर महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र आयुक्तालय का पांचवा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न। जोधपुर। महिलाें एंव बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चि...
जोधपुर महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र आयुक्तालय का पांचवा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न।
जोधपुर। महिलाें एंव बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें आत्मरक्षा हेतू सशक्त बनाने, अपने अधिकारों व कानूनों के बारे में सजग करने एंव महिला अपराधों में कमी लाने के उद्वेश्य से महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार आयुक्तालय जोधपुर में रातानाडा स्थित पुलिस लाईन परिसर में स्थापित द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निदेर्शों एवं पुलिस आयुक्त
जोधपुर के निर्देशानुसार 12 मार्च को दिव्या लोक संस्थान चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जाेधपुर में स्किल डेवलपमेन्ट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कुल 153 महिलाओं और बालिकाओं काे मानसिक रूप से सक्षम बनाने हेतू इण्डोर प्रशिक्षण में कानूनी प्रावधानों एंव सुरक्षा उपायों तथा शारीरिक रूप से सक्षम बनाने हेतू आउटडाेर कक्षाओं में मास्टर ट्रेनर द्वारा सरल रक्षा तकनिक का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त साप्ताहिक प्रशिक्षण बैच का आज 9 अप्रैल काे समारोह पूर्वक समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षणाथिर्यों द्वारा आत्मरक्षा की तकनिक का सामुहिक व व्यक्तिगत प्रदशर्न किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला विश्नोई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस परामर्श केन्द्र जाेधपुर, संस्था के चैयरमेन राजकुमार भण्डारी, संस्था की प्रबन्धक श्रीमती संजूलता ने महिलाओ एंव बालिकाओं के मनोबल में वृद्वि हेतू विचार व्यक्त किये गये।
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणाथिर्यो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आज 9 अप्रैल काे राजस्थान इन्स्टटीयुट ऑफ टेक्नाेलॉजी आर.आई.आई.टी. कैम्पस महामंदिर ), जोधपुर में बालिकाओं और महिलाओं काे मानसिक रूप से सक्षम बनाने हेतू इण्डाेर प्रशिक्षण में श्रीमती निर्मला विश्नोई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस परामर्श केन्द्र जाेधपुर द्वारा कानूनी प्रावधानों एंव सुरक्षा उपायों तथा शारीरिक रूप से सक्षम बनाने हेतू आउटडाेर कक्षाओं में श्रीमती किरण महिला कानिस्टबल व श्रीमती संगीता महिला कानिस्टेबल, धर्माराम कानिस्टेबल मास्टर ट्रेनर द्वारा सरल रक्षा तकनिकों का शारीरिक प्रशिक्षण देना आरम्भ किया गया।
13 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं महिलाओ के लिए पुलिस लाईन रातानाडा में आगामी प्रशिक्षण बेच के आवेदन फॉर्म पुलिस परामर्श केन्द्र आयुक्तालय जाेधपुर में प्राप्त हो रहे है, जिनका प्रशिक्षण शिविर शीघ्र आरम्भ किया जायेगा। आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्बन्धी अधिक जानकारी एंव
आवेदन फॉर्म के लिये पुलिस परामर्श केन्द्र, रातानाडा, जाेधपुर में व्यक्तिगत उपस्थित होकर अथवा माेबाईल नम्बर 9530439811 पर सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं