Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

माता - पिता को खो चुके नाबालिग बच्चो को मिलेगी सपनों की छत।

माता - पिता को खो चुके नाबालिग बच्चो को मिलेगी सपनों की छत। @ धनराज राखी बाड़मेर। जिले की पंचायत समिति समदड़ी के ग्राम पंचायत ढीढस में प्रधानम...

माता - पिता को खो चुके नाबालिग बच्चो को मिलेगी सपनों की छत।




@ धनराज राखी
बाड़मेर। जिले की पंचायत समिति समदड़ी के ग्राम पंचायत ढीढस में प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची में नवा राम पुत्र मिश्रा राम जाति सरगरा का नाम था लेकिन' अब नवाराम तथा उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाने से उसके परिवार में उनका नाबालिग पुत्र राहुल उर्फ रोहित जिसकी उम्र 10 वर्ष है। जो, कक्षा पांचवी का विद्यार्थी हैं। उसका पालन पोषण उसके गांव में चाचा चाची द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास हेतु जरूरी दस्तावेज मे नाबालिग होने के कारण नहीं बन पा रहे थे। बैंक खाता खोलने में भी समस्या आ रही थी। यह जानकारी मिलने एवं इस नाबालिगों को सपनों के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी द्वारा सवेदन शीलता दिखाते हुए, जरूरी दस्तावेज बनाने हेतु तथा आवेदन स्वीकृत करने के लिए अपने पंचायत समिति में आवास शाखा में कार्यरत आवास सहायक प्रभारी मुकेश सिंह राजपुरोहित को लेकर, राहुल सरगरा के चाचा और चाची एवं गांव के मौजीज व्यक्तियों की उपस्थिति में उसकी चाची निशा देवी तथा उसके चाचा तेजाराम सरगरा को आवास निर्माण में पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। अत्यधिक गरीब होने के बावजूद उसके चाचा ने आगे आते हुए आवास निर्माण में प्रशासन की हर संभव मदद करने हेतु आश्वासन देकर निर्धारित समय में आवाज को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। उसके बाद विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी ने तुरंत तत्परता से दिखाते हुए मौके पर आवेदन भरवाया तथा हाथों - हाथ स्वीकृति जारी की एवं मौके पर उसके पिता की जमीन के आवासीय भूखंड का मौका मुआयना कर आवास निर्माण से पूर्व की स्थिति का जियो टैग करवाया। तथा ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि चाचा चाची के जॉब कार्ड के आधार पर महात्मा गांधी से मिलने वाली राशि हेतु आवेदन करवाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नाबालिग राहुल के खाते में कुल ₹120000 तीन किस्तों में शौचालय हेतु 12000, मनरेगा योजना अंतर्गत 18000 का भुगतान सहित कुल 150000 का लाभ देकर उसका आवास निर्माण पूर्ण करवाया जाएगा। तथा ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच आवास निर्माण में कोई परेशानी नहीं आए तथा एवं ग्राम पंचायत की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। अपने नाबालिग बच्चों के सपनों की छत का सुनकर चाचा चाची की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े  एवं विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया। विकास अधिकारी ने राहुल की शिक्षा में हरसंभव सरकारी योजनाओं से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया एवं यथाशीघ्र आवास को पूर्ण करवाने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं