भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देने के लिए देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा: कैलाश चौधरी @ घमण्डाराम परिहार बाड़मेर। जिले के बायतू उपखण...
भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देने के लिए देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा: कैलाश चौधरी
@ घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर। जिले के बायतू उपखण्ड मुख्यालय पर पुराना गाँव बायतू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गयी।जयंती समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में जानकारी दी। तथा, कहा कि बाबा साहेब ने पिछड़े व शोषित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने, सबको समान अधिकार दिलाने का कार्य किया तथा कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में व्याप्त भेदभाव व कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। कृतज्ञ देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। हम भी बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण कर समरसता आधारित शोषण-मुक्त समाज के उनके सपने को साकार करने मे अपनी भूमिका निभाने की बात कही।
डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार:
कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें संसद में जाने से रोकने के लिए साजिश रची। संसद में उनकी प्रतिमा न लगें यह प्रयास किया और उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भी नहीं दिया। इसके विपरीत भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपनी नीतियों का निर्माण डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आधार मानते हुए किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित कर रही है। सभी पांच स्थानों पर उनके स्मारक बनाए जा रहे हैं। भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने डॉ. अंबेडकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। इसी तरह मौजूदा मोदी सरकार भी उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, हरीसिंह कड़वासरा, विजेंद्र गोदारा, मंडल महामंत्री राकेश जैन, एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सारण, ओमप्रकाश मूढ़, कुम्भाराम धतरवाल, ओमप्रकाश सारण, चैनाराम कड़वासरा, गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम चौहान, ललित बोस, पूर्णसिंह, हिमथाराम खोथ, भाजयुमो अध्यक्ष गणेश शर्मा सहित एबीपीवी के कार्यकर्ताओं सहित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं