Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देने के लिए देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा: कैलाश चौधरी

भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देने के लिए देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा: कैलाश चौधरी @ घमण्डाराम परिहार बाड़मेर। जिले के बायतू उपखण...

भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देने के लिए देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा: कैलाश चौधरी



@ घमण्डाराम परिहार

बाड़मेर। जिले के बायतू उपखण्ड मुख्यालय पर पुराना गाँव बायतू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गयी।जयंती समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में जानकारी दी। तथा, कहा कि बाबा साहेब ने पिछड़े व शोषित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने, सबको समान अधिकार दिलाने का कार्य किया तथा कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में व्याप्त भेदभाव व कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। कृतज्ञ देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। हम भी बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण कर समरसता आधारित शोषण-मुक्त समाज के उनके सपने को साकार करने मे अपनी भूमिका निभाने की बात कही।




प्रतिभाओं का किया सम्मान:
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किए गए विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री चौधरी कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान कैलाश चौधरी ने बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण कर समरसता आधारित शोषण-मुक्त समाज के उनके सपने को साकार करने मे अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते हैं। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाबासाहेब ने पिछड़े व शोषित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने, सबको समान अधिकार दिलाने तथा समाज में व्याप्त भेदभाव व कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। कृतज्ञ देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। कैलाश चौधरी ने कहा कि एक भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है। उनका जीवन और विचार हम सभी के लिए प्रेरणा है। सबका साथ और सबका विकास का भाव उनके  विचारों प्रेरित और प्रभावित है। बाबासाहेब का योगदान यह देश कभी नहीं भूलेगा।

डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार: 

कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें संसद में जाने से रोकने के लिए साजिश रची। संसद में उनकी प्रतिमा न लगें यह प्रयास किया और उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भी नहीं दिया। इसके विपरीत भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपनी नीतियों का निर्माण डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आधार मानते हुए किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित कर रही है। सभी पांच स्थानों पर उनके स्मारक बनाए जा रहे हैं। भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने डॉ. अंबेडकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। इसी तरह मौजूदा मोदी सरकार भी उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, हरीसिंह कड़वासरा, विजेंद्र गोदारा, मंडल महामंत्री राकेश जैन, एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सारण, ओमप्रकाश मूढ़, कुम्भाराम धतरवाल, ओमप्रकाश सारण, चैनाराम कड़वासरा, गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम चौहान, ललित बोस, पूर्णसिंह, हिमथाराम खोथ, भाजयुमो अध्यक्ष गणेश शर्मा सहित एबीपीवी के कार्यकर्ताओं सहित मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं