Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

तीन मासूम कन्याओं की दर्दनाक मौत: सत्संग कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चियों की कार के अंदर दम घुटने से हुई मौत।

तीन मासूम कन्याओं की दर्दनाक मौत: सत्संग कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चियों की कार के अंदर दम घुटने से हुई मौत। राजस्थान के भरतपुर में एक बड़ा ह...

तीन मासूम कन्याओं की दर्दनाक मौत: सत्संग कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चियों की कार के अंदर दम घुटने से हुई मौत।



राजस्थान के भरतपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे तीन बच्चे जो खेलते समय एक कार में जा घुसे और खिड़की नहीं खुलने से कार के अंदर दम घुटने से उनकी मौत हो गयी जिससे गाँव में ग़मगीन माहौल व्याप्त हो गया और सूचना पर पुलिस भी पहुंची व् तीनों मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराया व अंतिम संस्कार कराया गया।

मामला रूपवास थाना इलाके के गाँव कांधौली का है जहाँ एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा था और वहां खड़ी एक कार में तीन बच्चे जिनकी उम्र करीब 5 वर्ष से 8 वर्ष तक थी वे खेलते हुए एक कार में जा घुसे और अंदर से गेट लगा लिए मगर बच्चे गेट को नहीं खोल सके और तभी दम घुटने से तीनों मासूम बच्चों की मौत हो गयी।
रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया की कार के अंदर खेलने घुसे तीन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गयी और उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व् पोस्टमार्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं