Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

दुर्घटना में पति की मृत्यु पर पत्नी को दस लाख का बीमा क्लेम का चेक सौंपा।

दुर्घटना में पति की मृत्यु पर पत्नी को दस लाख का बीमा क्लेम का चेक सौंपा। बाड़मेर/धोरीमन्ना। स्थानीय बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक शाखा के ऋ...

दुर्घटना में पति की मृत्यु पर पत्नी को दस लाख का बीमा क्लेम का चेक सौंपा।



बाड़मेर/धोरीमन्ना। स्थानीय बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक शाखा के ऋणी सदस्य बाबूलाल बिश्नोई निवासी मायलों की बेरी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पर ऋणी सदस्य की वारिस पत्नी श्रीमती पूनमदेवी विश्नोई को बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा राशि स्वरूप दस लाख रुपये का चैक गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के हाथों से मृतक की पत्नी श्रीमती पुनमी देवी को सुपुर्द किया गया। बैंक सचिव जितेंद्र गोदारा ने बताया कि ऋणी सदस्य बाबूलाल का दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा किया गया था जिनकी मृत्यु होने पर यह चैक प्रदान किया गया है। इस दौरान विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि किसानों को बैंक द्वारा प्रदत योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान धोरीमना मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि गोरधनराम कड़वासरा, उपप्रधान प्रतिनिधि जयरूपाराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, धोरीमना सरपंच मनोहर तेतरवाल, पूर्व सरपंच महेश गांधी ,भलीसर सरपंच हबीब खान, पूर्व सरपंच बाबूलाल धारीवाल और अरणियली सरपंच प्रतिनिधि भैराराम खोथ, धोरीमन्ना शाखा सचिव रामनिवास पटेल, ललित संखलेचा, राहुल गांधी, मोहनलाल बिश्नोई, देवेंद्र चौधरी एवं बैंक के ऋणी सदस्य व धोरीमना के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं