मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर में कबड्डी अकेडमी का प्रस्ताव खेल मंत्री को भेजा। जैसलमेर। सरहदी जैसलमेर जिला मुख्यालय पर कबड्डी की अकेडमी की स...
मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर में कबड्डी अकेडमी का प्रस्ताव खेल मंत्री को भेजा।
जैसलमेर। सरहदी जैसलमेर जिला मुख्यालय पर कबड्डी की अकेडमी की स्थापना करने के लिए खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे आये हैं। उन्होंने केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा जिला मुख्यालय कबड्डी अकेडमी स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री को अर्ध शासकीय टिपणी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए युवा मामलात एवं खेल मंत्री अशोक चांदना को जैसलमेर में कबड्डी अकेडमी की स्थापना के प्रस्ताव त्वरित कार्यवाही निर्देश अर्ध शासकीय पत्र में दिए हैं। गहलोत ने केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद को पत्र लिखकर इसकी सुचना दी हैं। की, उनके द्वारा अर्ध शासकीय टिपण्णी के जरीये कबड्डी अकेडमी की स्थापना के पत्र पर कार्यवाही करत्ते हुए खेल मंत्री को निर्देशित किया हैं। केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। इधर कबड्डी संघ जैसलमेर अध्यक्ष अमरदीन फ़क़ीर ने बताया कि जिला कबड्डी संघ जैसलमेर को राजस्थान कबड्डी संघ द्वारा वार्षिक साधारण बैठक में मान्यता देने और संघ का खेल अधिनियम 2005 में पंजीयन होने के बाद संघ कबड्डी के खेल विकास को लेकर अतिरिक्त प्रयास कर रहा हैं।संघ द्वारा जैसलमेर में दो मेटों की मांग की गयी थी। जिसे, खेल मंत्री ने तत्काल स्वीकृति जारी कर दी थी। सचिव चंदन सिंह भाटी ने बताया कि जिला कबड्डी संघ की अहम बैठक शीघ्र आहूत कर कबड्डी का वार्षिक खेल कलेंडर जारी किया जायेगा। साथ ही कबड्डी के सब जूनियर बालक बालिका वर्ग के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन की जिम्मेदारी सीईओ लक्ष्मण सिंह तंवर को सौंपी गयी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं