Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर में काल बना डंपर: बाइक पर जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।

बाड़मेर में काल बना डंपर: बाइक पर जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत। बाड़मेर। जिले के सदर थाना अंतर्गत खेतसिंह की प्याऊ के पास ...

बाड़मेर में काल बना डंपर: बाइक पर जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।



बाड़मेर। जिले के सदर थाना अंतर्गत खेतसिंह की प्याऊ के पास बाइक और डंपर की भिड़त से तीन युवकों की दर्दनाक मौत गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची। वहां से गुजर रही 108 एंबुलेंस ने तीनों युवकों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया।


जानकारी अनुसार, मोटर साइकिल सवार हाईवे संख्या 68 पर जा रहे थे। जो खेतसिंह की प्याऊ के पास डंपर से टकरा गए। तीनों बाइक के साथ करीब 100 मीटर रगड़ते चले गए। धोरीमना की तरफ से आ रही 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने तीनों को बाड़मेर राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर तीनों को मृत घोषित किया।
हादसे में मरने वालों में मोटाराम पुत्र इसराराम मेघवाल रूगपुरा, हनुमान पुत्र दीपाराम मेघवाल रूगपुरा, जबराराम पुत्र आइदाननाथ जोगी बाछड़ाऊ, की पहचान हुई है। सदर पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास विश्नोई राजकीय हॉस्पिटल पहुंचे।

बाड़मेर: यातायात पुलिस ने 3 सवारी पर चालान काटा, 1 घण्टे बाद तीनों की मौत:

बाड़मेर में खेतसिंह प्याऊ सड़क हादसे से जुड़ी ख़बर, हादसे से पहले चौहटन सर्किल पर मृतकों की बाइक का कटा था चालान, मृतक की जेब से मिले चालान रसीद से हुआ खुलासा, जिस गलती का भरा था चालान उसी गलती ने ले ली जान।

कोई टिप्पणी नहीं