पुलिस पर अफीम तस्करों की फायरिंग मामला: राजसमंद के भीम में मिली बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी। भीलवाड़ा। जिले में देर रात दो कॉन्स्टेबल की मौत...
पुलिस पर अफीम तस्करों की फायरिंग मामला: राजसमंद के भीम में मिली बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी।
भीलवाड़ा। जिले में देर रात दो कॉन्स्टेबल की मौत को मामले में पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी राजसमंद के भीम से बरामद कर ली है। वहीं, तस्कर आसपास के क्षेत्र में ही कहीं छुपे बताए जा रहे हैं। जिनकी घेराबंदी पुलिस द्वारा कर ली गई है। स्कॉर्पियो मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी तस्कर जोधपुर जिले के डांगियावास क्षेत्र के होने की संभावना। पुलिस को जांच के दौरान डोडा चुरा से भरी पिकअप रायला थाना क्षेत्र में जंगल में मिली। वहीं, स्कॉर्पियो राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में शेखावास के पास मिली।
घटना के बाद रात से करीब 10 थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। साथ ही सभी आला अधिकारी डीएसपी, एसपी भी सड़क पर उतर आए हैं। इसके बाद सुबह भीलवाड़ा के आसपास के क्षेत्रों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिले में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। हर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। शहर के आसपास जहां भी बदमाशों होने की संभावना है, वहां पुलिसबल को तैनात किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं