Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समदड़ी क्षेत्र के लादुनगर के ग्रामीणों ने उत्साह से लगवाए टीके।

समदड़ी क्षेत्र के लादुनगर के ग्रामीणों ने उत्साह से लगवाए टीके। @ राजेश भाटी बाड़मेर। जिले में समदड़ी क्षेत्र के राजस्व गांव लादुनगर आगनवाड़ी के...

समदड़ी क्षेत्र के लादुनगर के ग्रामीणों ने उत्साह से लगवाए टीके।



@ राजेश भाटी
बाड़मेर। जिले में समदड़ी क्षेत्र के राजस्व गांव लादुनगर आगनवाड़ी केन्द्र पर  सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण में छूट देने के बाद ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उत्साह से टीकाकरण करवा रहे है। डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन अधिकाधिक लोगों को मंगल टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। बहुत लोगो ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने अनुभव साझा किए और आमजन से टीका लगाने का आह्वान किया। जनप्रतिनिधि सहित 150  ग्रामीणों ने टीके लगवाए। सरपंच कैलाश कंवर ने कहा कि ग्रामीण इलाको में  कोरोना की रोकथाम हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर टीके लगवाए।  ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान दिए बिना प्राथमिकता से टीके लगवाए एवं अन्य लोगों को प्रेरित करें।

डॉ. राजेंद्र सिंह, हजारीमल नर्स ग्रेड 2, रमेश कुमार नर्स ग्रेड 2, सुमन ANM, इकबाल कोर ANM, आंगनवाड़ी आशा लीला देवी, कार्यकर्ता गोपा देवी, सहायिका संगीता, सरपंच कैलाश कंवर, प्रधानाध्यापक चम्पालाल नवल, भेराराम BLO जेठन्तरी राधेश्याम दास, सुजाराम जेठन्तरी हाल्ट, जबराराम लादुनगर, ई - मित्र संचालक राजेन्द्र कुमार सहित चिकित्सा स्टाप मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं