बायतु मुख्यालय पर केबल फॉल्ट होने से ट्रांसफार्मर में लगी आग से सप्लाई हुई बाधित। बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार रात्रि ल...
बायतु मुख्यालय पर केबल फॉल्ट होने से ट्रांसफार्मर में लगी आग से सप्लाई हुई बाधित।
बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार रात्रि लगभग 11:30 बजे नेशनल हाईवे के समीप स्थित बीएसएनएल टावर पर केवल शॉर्ट सर्किट होने से बायतु मुख्यालय की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जोधपुर डिस्कॉम, बायतू के सहायक अभियंता प्रदीप डॉडवानी ने बताया की केबल शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर पर आग लग गई, जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत कस्बे की सप्लाई बंद करवाई गई। रात्रि के समय डिस्कॉम की टीम ने पहुंचकर क्षेत्र की सप्लाई बहाल कराई। अंडरग्राउंड केबल में आग लगने एवं शॉर्टसर्किट के कारण मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय, अकदड़ा चौराहा एवं नेशनल हाईवे के कुछ क्षेत्रों की सप्लाई केवल दुरुस्त होने तक बाधित रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं