Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु के चौखला में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन।

बायतु के चौखला में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन। बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के चौखला गांव में 16 अप्र...

बायतु के चौखला में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन।



बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के चौखला गांव में 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन बुधवार को किया गया। जानकारी के अनुसार महन्त विरमनाथ महाराज के सानिध्य में जन जीव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा चौखला में आयोजित भव्य श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 16 अप्रेल को होगा। इससे पहले भागवत कथा के शुभारंभ का बुधवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। कथा का वाचन साध्वी प्रेम बाईसा के मुखारविंद से होगा। कथा का समय रोजाना 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा शुभारंभ के दौरान 16 अप्रेल को सुबह 11 बजे महादेव मन्दिर चौखला से कलश यात्रा निकलेंगी। उसके बाद श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा। पोस्टर विमोचन के दौरान चौखला पूर्व सरपंच अलसाराम सारण, खानजी तला सरपंच तिलोकचंद सऊ, गणेशाराम सारण, पेमाराम सारण, छगनाराम सारण, गंगाराम जाणी, हरुराम लेगा, विराराम नाई, बालाराम नेहरा, जोगाराम सारण, मगनाराम जाणी, वगताराम सारण, विराराम दर्जी, तोगाराम जाणी, जोगाराम सारण, प्रकाश सारण सहित आस-पास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं