Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

साहब दुकानें खुलवा दो, वरना व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे कपड़ा व्यापारियों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन।

साहब दुकानें खुलवा दो, वरना व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे कपड़ा व्यापारियों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन। बाड़मेर। मंगलवार की रोज अखिल राज्य ट्रेड एं...

साहब दुकानें खुलवा दो, वरना व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे कपड़ा व्यापारियों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन।




बाड़मेर। मंगलवार की रोज अखिल राज्य ट्रेड एंड इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संजय राठी, जिलाध्यक्ष पंकज चितारा, कपड़ा व्यवसायी प्रकाश जैन, विजय शारदा के प्रतिनिधी मण्ड़ल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर बाड़मेर को सौंपते हुए जिले के कपडा व्यापारियों की ओर से आग्रह किया कि लाॅक डाउन में कपड़ा व्यापारियों को भी अपनी दुकानें खोलने की छूट दी जाए। अन्यथा व्यापारी सारे बर्बाद हो जाएंगे। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि आगामी 25 अप्रेल से लेकर 30 अप्रेल तक शादियो की सीजन है, जिसको देखते हुए कपड़ा व्यापारियों ने लाखों रूपयों का कपड़ा अपनी दुकानों में पहले से ही ला रखा है। ऐसे में अगर शादियों के समय दुकानें बंद रहती है तो व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा। जिसके चलते व्यापारियों की मुश्किलें काफी बढ़ रही है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि कई दुकानों में खरीदा हुआ कपड़ा लोगों का पड़ा है उसे भी वे अब देने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि लाॅक डाउन की वजह से दुकानें बंद है। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि कोविड़-19 व राज्य सरकार की गाईड़लाईन को ध्यान में रखते हुए शशर्त दुकानें खुलवाने की जिला प्रशासन और राज्य सरकार अनुमति प्रदान करवाएं। ताकि शादियों में भी कोई परेशानी ना हो। कुछ समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। सरकारी गाइडलाईन की पूरी पालना की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं