Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु के मोरला में आगजनी से चारा जला, हुआ नुकसान।

बायतु के मोरला में आगजनी से चारा जला, हुआ नुकसान। बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार शाम को मोराला कोलू में चिमाराम पुत्र बाल...

बायतु के मोरला में आगजनी से चारा जला, हुआ नुकसान।



बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार शाम को मोराला कोलू में चिमाराम पुत्र बालाराम गोदारा के चारे के कच्चे गोदाम में आग लग जाने के कारण 200 मण चारा व कृषि यंत्र चौकनियां, बहीयां, कुलहाडि़यां, दंतियां, कसियां व अन्य कीमती लकडी़ का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आंधी की वजह से आग पर नियंत्रण नहीं कर पाये। पंचायत समिति सदस्या मीरा ने तहसीलदार बायतू को घटना से अवगत करवाया। जिस पर तहसीलदार ने कल आर.आई. को मौके पर भेज कर मौका मुआयना लेने का आश्वासन दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं