महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। @ रामप्रसाद सैन जोधपुर। जिले के भोपालगढ़ में महान समाज सुधारक महात्म...
महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
@ रामप्रसाद सैन
जोधपुर। जिले के भोपालगढ़ में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। महात्मा ज्योतिराव फुले युवा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह सोलंकी ने बताया कि महात्मा ज्योतिराव फुले की 194 वीं जयंती माली सैनी समाज संस्थान सब्जी मंडी परिसर में माली सैनी समाज एवं महात्मा ज्योति राव फूले युवा संगठन, फुले ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें बालिका शिक्षा एवं महिला उत्थान के लिए संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया गया। सोलंकी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा का मूलमंत्र दिया, जिससे कमजोर, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सकें।
महात्मा फुले ने छूआछूत, जातिप्रथा एवं पर्दाप्रथा जैसी कुरीतियों के विरूद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी। संत बाबूलाल देवड़ा ने कहा कि हम समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं अशिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुए एक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने में सहभागिता निभायें। मूलाराम सोलंकी एवं नेमाराम देवड़ा उपाध्यक्ष सैनी शिक्षण संस्थान ने कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि महापुरूषों के जीवन संदेश का अधिक से अधिक प्रसार करें।
इस अवसर पर मूलाराम सोलंकी, बाबूलाल देवड़ा संत, नेमाराम देवड़ा उपाध्यक्ष माली सैनी शिक्षण संस्थान, सोहनराम देवडा़ ठेकेदार , केराराम सोलंकी ठेकेदार सब्जी मंडी, युवा समाजसेवी श्यामलाल सोलंकी, हेमसिंह सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष महात्मा ज्योति राव फूले युवा संगठन, किशोर सोलंकी पूर्व वार्ड पंच, युवा नेता अशोक सोलंकी, राजू भाई देवड़ा, विशनाराम देवड़ा, रामचंद्र देवड़ा, रामनारायण भाटी, चंपालाल सोलंकी, रामेश्वर सोलंकी, महेंद्र देवड़ा, अन्नाराज सोलंकी अध्यक्ष फुले बिग्रेड, कमलेश सोलंकी, कानाराम देवड़ा, सुमेर गहलोत, सुरेश देवड़ा, अशोक सोलंकी, किशोर सोलंकी, महेंद्र सांखला, विनोद भाटी सहित सैकड़ों युवा एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं