जोधपुर से पोकरण जा रहे लड़ाकू हेलिकॉप्टर से भणियाणा क्षेत्र में बम गिरा, सर्च ऑपरेशन जारी। जोधपुर/जैसलमेर। जिले की पोकरण फायरिंग रेंज में अभ्...
जोधपुर से पोकरण जा रहे लड़ाकू हेलिकॉप्टर से भणियाणा क्षेत्र में बम गिरा, सर्च ऑपरेशन जारी।
जोधपुर/जैसलमेर। जिले की पोकरण फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए जा रहे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर से शुक्रवार दोपहर एक राकेट नुमा बम भणियाणा क्षेत्र में नीचे गिर गया। रेगिस्तानी क्षेत्र में गिरे इस बम का कोई विस्फोट नहीं हुआ। एयरफोर्स ने पुलिस व क्षेत्र के सरपंचों की मदद से पूरे क्षेत्र में व्यापक खोज अभियान चला रखा है, लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। गलती से किसी ग्रामीण के इसे छूने से विस्फोट की आशंका है।
पोकरण फायरिंग रेंज में अपनी नियमित फायरिंग एक्सरसाइज के लिए जा रहे देश में ही विकसित एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के उड़ान के दौरान बीच रास्ते में एक राॅकेट नुमा बम नीचे गिर पड़ा। इस बम के भणियाणा क्षेत्र के रातड़िया, बारठ का गांव, झलामरिया, कलाऊ, इंद्रा नगर व मेडवा गांव के आसपास नीचे गिरने की संभावना है। ऐसे में बम नीचे गिरने का पता चलते ही एयर फोर्स के अधिकारी तुरंत क्षेत्र में सक्रिय हो गए। उन्होंने सबसे पहले पुलिस के माध्यम से इन गांवों के सरपंचों की मदद मांगी। सरपंचों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इस बारे में जानकारी दे कि वे हरे रंग की एक बमनुमा वस्तु को देखते ही पुलिस को सूचित करे। कोई भी व्यक्ति इसके हाथ न लगाए। हाथ लगाने से इसमें विस्फोट की आशंका है। करीब 1 फीट से भी ज्यादा लंबी रॉकेट नुमा वस्तु में विस्फोटक है। इसे देखते इसके साथ छेड़छाड़ न करे। विशेष रूप से बच्चों को भी इस संबंध में जानकारी दे।
एयरफोर्स की तरफ से मदद मांगने के तुरंत बाद क्षेत्र के सभी सरपंच व ग्रामीण भी मदद में जुट गए। शाम तक चले सघन खोज अभियान के बावजूद अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। अधिकारियों का कहना है कि इसकी खोज करना बेहद आवश्यक है, अन्यथा कोई हादसा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं