नारायणी सेना की मांग, अनुशासन पखवाड़े में सैलून कार्य को मुक्त करे सरकार। अलवर/बनेठा। सेन समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ...
नारायणी सेना की मांग, अनुशासन पखवाड़े में सैलून कार्य को मुक्त करे सरकार।
अलवर/बनेठा। सेन समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अनुशासन पखवाड़े के दौरान सैलून वर्क को मुक्त करने की अपील की है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किराना दुकान ,दूध, फल सब्जी सहित कई वर्गों को राहत प्रदान करते हुए दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं जबकि अल्प आय वाले सैलून कार्य से जुड़े मजदूरों को कोई विशेष निर्देश नहीं किए हैं इससे प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों को बंद कराया जाता है। नारायणी सेना के जिला जिलाध्यक्ष महावीर सेन, उपाध्यक्ष संजय कुमार सेन, प्रदेश महासचिव राजेश सोनू सेन, नरेंद्र सेन आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया की पिछले 1 साल से कोरोना ने दुनिया भर में तहलका मचा रखा है। पूरा मजदूर वर्ग परेशान है अल्प आय वर्ग वाले सेन समाज की दुकानों को बंद करने का निर्णय सही नहीं है जिससे कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सेन समाज के लोगों ने आग्रह किया है कि करीब-करीब सभी प्रतिष्ठान खुले हुए हैं सैलून वर्ग को भी सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की हिदायत देनी चाहिए जिससे कि रोजाना अल्प मजदूरी करने वाले लोगों को परिवार चलाने में कठिनाई का सामना करना नहीं पडे या फिर सरकार द्वारा इन दुकानों को बंद करने की स्थिति में सर्वे करवाकर सैलून कार्य से जुड़े मजदूरों को प्रतिमाह उनके परिवार के पालन पोषण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। जिससे लॉकडाउन की अवधि में उनके सैलून की दुकानें बंद रहने के दौरान परिवार का पालन पोषण हो सके तथा आर्थिक परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं