पशुओं के चारे के शिविर खोलने हेतु भाजपा जिला महामंत्री ने जिलाधीश को लिखा पत्र। @ राकेश जैन बाड़मेर। जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामं...
पशुओं के चारे के शिविर खोलने हेतु भाजपा जिला महामंत्री ने जिलाधीश को लिखा पत्र।
@ राकेश जैन
बाड़मेर। जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बाड़मेर जिले के समस्त पशुओं के दयनीय व चिंताजनक हालात को देखते हुए पशुओं के चारे के शिविर खोलने हेतु जिलाधीश को पत्र लिखा। बालाराम मूढ़ ने बताया कि बाड़मेर जिले में वर्तमान में चारे के अभाव में पशु जगह-जगह मर रहे है। कुछ समय पहले नहरी क्षेत्र में आंधी तुफान से किसानों का चारा पूरी तरह से नष्ट हो गया था। इसलिए अब किसानों के पास पशुओं के लिए चारा नही बचा है। चारे का भयंकर अभाव है। पशुधन को बचाने के लिए हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तुरंत पशु शिविर खोलने की बात कही ताकि आमजन सहित पशुधन को राहत प्रदान मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं