समाजसेवी भामाशाह नितिन बंसल ने निभाया सामाजिक सरोकार। @ मुकेश पाल सिंह सिरोही। जिले में कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन सप्लाई को सुचारु रुप से ...
समाजसेवी भामाशाह नितिन बंसल ने निभाया सामाजिक सरोकार।
@ मुकेश पाल सिंह
सिरोही। जिले में कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन सप्लाई को सुचारु रुप से संचालित होने के लिए आगामी 15 दिनों के ऑक्सीजन उपभोग हेतु 451000 नकद और 15 दिनों के लिए सिलिंडर के सम्पूर्ण परिवहन का खर्चा लगभग 2.5 लाख का वहन समाजसेवी नितिन बंसल सरूपगंज करेंगे। वही ऑक्सीजन बिल भुगतान हेतु 451000 का चैक उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह देवल को सौपा। वही 2 ट्रक परिवहन हेतु उपलब्ध करवाए साथ ही यह आश्वस्त किया कि भविष्य मे जरुरत पड़ने पर वो आगे और मदद के लिए तैयार रहेंगे। वही उपखण्ड अधिकारी देवल ने मानवता के इस पुनित कार्य हेतु सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं