भीषण गर्मी में रक्तवीरों ने गांव से आकर जरूरतमंद को रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय। बाड़मेर। जिले में बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती कमला...
भीषण गर्मी में रक्तवीरों ने गांव से आकर जरूरतमंद को रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय।
बाड़मेर। जिले में बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती कमला देवी मेगवाल उमरलाई को ऑपरेशन के दौरान रक्त की जरूरत होने पर परिजन मोहनलाल मेगवाल उमरलाई ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्यों से सम्पर्क किया।
सूचना के मुताबिक टीम के अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, राजुराम गोल, मोहम्मद रमजान, नरपतसिंह उमरलाई ने केश को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त रक्तदाता देवीसिंह गिड़ा व भगाराम देवासी से बात कर तुरन्त अस्पताल पहुँच रक्तदान करवाया।
राजूराम गोल ने बताया कि, कमला देवी मेगवाल उमरलाई को रक्तदान करने के लिए देवीसिंह गिड़ा ने भीषण गर्मी में गिड़ा से 55 किलोमीटर की दूरी तय कर व भगाराम देवासी ने जसोल से अपने काम छोड़कर बालोतरा आकर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
उमरलाई ने बताया कि कोरोना महामारी के भारी आतंक के बाद भी टीम का हर सदस्य रक्तदान कर मानवता की मिसाल बन रहे है और जरूरतमंदों को नया जीवन देने के भागीदार बन रहे है।
इस दौरान अर्जुनसिंह गुड़ानाल, विक्रमसिंह भाटी पिण्डारण आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं