राजस्थान के भीलवाड़ा में अफीम तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, दो कांस्टेबलों की मौत। राजस्थान के भीलवाड़ा में चेकिंग के दौरान दो चेक प्वॉइंट...
राजस्थान के भीलवाड़ा में अफीम तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, दो कांस्टेबलों की मौत।
राजस्थान के भीलवाड़ा में चेकिंग के दौरान दो चेक प्वॉइंट पर गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग दौरान दो पुलिस के दो कांस्टेबलों की मौत हो गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि वारदात को अफीम तस्करों ने अंजाम दिया है। दोनों वारदातें 40 किलोमीटर के दायरे में हुई हैं और इन्हें एक ही स्कॉर्पियो पर सवार तस्करों ने अंजाम दिया।
पहली वारदात में कोटड़ी इलाके में शनिवार देर रात श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के पास पुलिस नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात करीब 11 बजे एक स्कॉर्पियो, दो कार और दो पिकअप तेज रफ्तार से आईं। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो स्कॉर्पियो सवार तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस इस तरह के हमले के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी। एक गोली कांस्टेबल ऊंकार रायका के सीने में लग गई। वे वहीं गिर गए। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
दूसरी वारदात में 40 किलोमीटर दूर रायला में करीब ढाई बजे ही फायरिंग की दूसरी वारदात सामने आ गई। इस वारदात को भी कोटड़ी की तर्ज पर अंजाम दिया गया। यहां भी चेक प्वॉइंट पर जांच के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में बैठे तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। कांस्टेबल पवन चौधरी को एक गोली लग गई। उन्हें तुरंत उनके साथी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों वारदातों को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। कोटड़ी से क्राॅस करने के बाद तस्करों के काफिले के तीन वाहन इधर-उधर चले गए, जबकि स्कॉर्पियो रायला पहुंच गई और फायरिंग की। वारदात के बाद जिले के सभी थानों की फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई है, पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को शक है कि बदमाश दूसरे जिले में भाग गए या फिर जंगलों में कहीं छिपे हैं। एक इलाके की घेराबंदी भी की गई है और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं