Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय कवि संगम बाड़मेर इकाई द्वारा रामनवमी पर वर्चुअल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ आयोजित।

राष्ट्रीय कवि संगम बाड़मेर इकाई द्वारा रामनवमी पर वर्चुअल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ आयोजित। बाड़मेर 22 अप्रैल। राष्टीय कवि संगम बाड़मेर इका...

राष्ट्रीय कवि संगम बाड़मेर इकाई द्वारा रामनवमी पर वर्चुअल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ आयोजित।




बाड़मेर 22 अप्रैल। राष्टीय कवि संगम बाड़मेर इकाई द्वारा वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को डॉ. बंशीधर तातेड़ के मुख्य आतिथ्य एवम रंगकर्मी गोपी किशन, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया के विशिष्ठ आतिथ्य एवं गोरधनसिंह सोढ़ा जहरिला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय कवि संगम इकाई बाड़मेर के अध्यक्ष गौतम संखलेचा "चमन" ने बताया कि रामनवमी पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में राम के चरित्र का गुणगान किया गया। संचालन कमल शर्मा "राही" ने किया जिसमें जोधपुर एवं बाड़मेर के  ओम अंकुर चन्दप्रसाद गुप्ता राणामल अभिनव राजेन्द्र जांगीड़ गणेश केला गौतम संखलेचा "चमन"  सुरेश सोनी,  सुमन, कमल शर्मा राही, कैलाश कोटड़िया, वरिष्ठ साहित्यकार डा० बंशीधर तातेड़ गोपीकिशन ने भाग लिया।राम लक्ष्मण सूरपंखा के जीवऩ पर बेहतरीन कविताएं व गीत पेश किये गये। कार्यक्रम को लाइव प्रसारण में सैकड़ो लोगों ने  आनंद लिया।गौतम चमन ने सभी कवियो अतिथियों का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं