बायतु के बाटाडू में विक्रम सवत्२०७८ के पंचाग का केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया विमोचन। @ राकेश जैन बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्...
बायतु के बाटाडू में विक्रम सवत्२०७८ के पंचाग का केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया विमोचन।
बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक बाटाडू का गुरूवार को 2078 के पंचाग का कैलाश चौधरी केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर कैलाश चौधरी ने बताया कि भारतीय कालगणना में सर्वाधिक महत्व विक्रम संवत पंचागं को दिया जाता है। सनातन धर्मावलबियों के सभी कार्यक्रम जैसे-विवाह, नामकरण, गृहप्रवेश सहित सभी शुभ कार्य तिथि के अनुसार ही होते है। विक्रम संवत् का आरम्भ 57ई०पू०में उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के नाम से हुआ। हिन्दू नववर्ष पंचागं का विमोचन विधिवत रूप से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी ने सभी महानुभवों का विद्या मन्दिर परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया व नववर्ष की छात्र-छात्राएं, अभिभावक व ग्रामवासियों को शुभकामना दी गई। इस दौरान महेंद्र चौपड़ा, राणमल लोढ़ा, देवाराम मूढ़ उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं