श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ में छठ पर बेटियों व परिवार ने चढ़ाया झंडा। अजमेर। वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए अन्य राज्यो ...
श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ में छठ पर बेटियों व परिवार ने चढ़ाया झंडा।
अजमेर। वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए अन्य राज्यो के साथ राजस्थान में भयावह हुए कोरोना संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए अग्रिम आदेशो तक आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार बंद कर रखा है। श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार बंद कर रखा है। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि देश की जानता को कोरोना से जल्द से जल्द निजात मिले जिसके लिये मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने 4 अप्रेल से नवरात्रा समापन तक मौन व्रत रखा हुआ है। इस चैत्र नवरात्र महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए धाम पर किसी प्रकार का कोई आयोजन भी नहीं रखा है परंतु धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज द्वारा विधिवत 10 दिनों तक की अखंड ज्योति प्रज्वलित की हुई है जिसमें महाराज व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा ही पूजा अर्चना की जा रही है महाराज ने देश भर की जनता की खुशहाली के लिए बाबा भैरवनाथ और मां कालिका से प्रार्थना की है कि समस्त देशवासी कुशल मंगल रहे निरोगी रहें और कोरोना महामारी से जल्द से जल्द सभी को निजात मिले। धाम पर छठ मेले के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए धाम पर पहुंचे लेकिन मंदिर परिसर बंद होने के कारण उन्हें मंदिर के गेट पर से ही अपनी प्रार्थना कर लौटना पड़ा। नवरात्रा छठ के पावन दिन महाराज ने पूजा अर्चना कर छोटी छोटी बेटियों व परिवार के सदस्यो रमेष चन्द, अविनाश, राहुल, ताराचन्द, मुकेश, मिलन, कपिल, भव्य, मिताली, वंषिका, बुलबुल, विष्णु, पुष्पा, बबली, खुशबू, डिम्पल, इन्द्रा, रेखा आदि के साथ से चक्की वाले बाबा मुख्य मंदिर, मां कालिका बाबा भैरव व सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ पर ध्वजा चढ़ाया। महाराज ने सभी भक्तो से अपील की है कि आपको राजगढ़ पर नही आना है अपनेे घर पर रहकर वही से ही आप मा कालिका व बाबा भैरव का स्मरण, ध्यान, प्रार्थना और अरदास करे और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार नियमों की पालना करें, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे, साफ सफाई का ध्यान रखेंगे, बार बार अपने हाथो को धोयेंगे, कम से कम लोगो के संम्पर्क में आयेगे, जरा सी भी खासी, जुखाम, बुखार हो तुरन्त अस्पताल जाकर चैक करवायेंगे व अपना बचाव करेंगे तभी यह संभव है। अति आवष्यक कार्य होने पर ही आप अपने घर से बाहर निकले अन्यथा अपने धर पर ही रहे घर ना छोडे एवं एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें।
कोई टिप्पणी नहीं