समदड़ी पुलिस थाने के कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय। @ राजेश भाटी बाड़मेर। जिले के समदड़ी पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल बाबुलाल ...
समदड़ी पुलिस थाने के कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय।
@ राजेश भाटी
बाड़मेर। जिले के समदड़ी पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल बाबुलाल ने सड़क पर लावारिस मिली राशि को मालिक को ढूंढकर वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जन अनुशासन पखवाड़े में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर लोगो की सेवा में तत्पर पुलिस के जवान बाबुलाल को रोड़ पर 9500 रुपये मिले। ऐसे में सड़क पर मिली इस राशि के मालिक की जानकारी जुटाकर बाबूलाल ने पैसे के मालिक से सम्पर्क किया। यह रुपये देवड़ा गांव के धनी देवी पत्नी लालाराम भील के थे जो रास्ते मे गिर गए थे। उसी दौरान वही राउंड पर तैनात जवान को मिले जिन्होंने संपर्क कर धनी देवी को थाने बुलाकर 9500 रुपये सौपते हुए देकर ईमानदारी का परिचय दिया।
कोई टिप्पणी नहीं