Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

चूरू जिले में भीषण सड़क हादसा: मां, बेटी और दामाद की मौके पर मौत, दो बहनें घायल।

चूरू जिले में भीषण सड़क हादसा: मां, बेटी और दामाद की मौके पर मौत, दो बहनें घायल। चूरू। जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में मां, बेटी और दामा...

चूरू जिले में भीषण सड़क हादसा: मां, बेटी और दामाद की मौके पर मौत, दो बहनें घायल।




चूरू। जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में मां, बेटी और दामाद की मौत हो गई, जबकि दो बहनें घायल हो गईं। हादसा सुजानगढ़ में बोबासर पुलिया के पास हुआ। जानकारी मिलने के बाद सुजानगढ़ पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय बंगड़िया अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद दोनों को यहां से जोधपुर रैफर कर दिया। यह परिवार जोधपुर का रहने वाला है। नगर विकास न्यास के पूर्व न्यासी व स्वर्णकार समाज के प्रमुख व्यक्ति रामेश्वर सोनी की पत्नी, पुत्री व दामाद हैं।
जानकारी के मुताबिक, एक कार में एक परिवार के पांच लोग जोधपुर से सालासर जा रहे थे। इस दौरान बोबासर पुलिया से उतरते वक्त कार सामने से आ रही बस से भिड़ गई। इसमें कार चला रहे कुलदीप, उनकी पत्नी शिल्पी और सास आनंद कंवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कार में बैठी दो सालियां घायल हो गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुलदीप का शव कार में बुरी तरह फंस गया था। इसे बाद में गेट और बाकी हिस्से को काटकर बाहर निकालना पड़ा।
बस सवार लोग लोढसर से मायरा भरकर आबसर जा रहे थे। बस में ज्यादातर महिलाएं थीं। हादसे के बाद बस में बैठीं महिलाएं घबरा गईं। वे हादसे के बाद मौके पर ही खड़ी रहीं। घटना की जानकारी मिलने पर टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शवों को गाड़ी से निकालने और घायलों की मदद की।

कोई टिप्पणी नहीं