Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

कोरोना ड्यूटी में लगे सैन ने जरूरतमंद मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर दिया मानवता का परिचय।

कोरोना ड्यूटी में लगे सैन ने जरूरतमंद मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर दिया मानवता का परिचय। जोधपुर। शहर में मिशन जीवन रक्षा के तहत श्री राम हॉस्पि...

कोरोना ड्यूटी में लगे सैन ने जरूरतमंद मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर दिया मानवता का परिचय।




जोधपुर। शहर में मिशन जीवन रक्षा के तहत श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को A पॉजिटिव कोविड प्लाज्मा की जरूरत थी। अस्पताल में भर्ती मरीज के रिश्तेदार 2 दिन से लगातार कोशिश कर रहे थे परंतु  व्यवस्था नही हो पा रही थी। मरीज के जरूरत और प्लाज्मा सप्लाई के बढ़ते दबाव को देखते हुए उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक के लैब तकनीशियन अखिलेश सैन जो कि कोविड 19 में डयूटी कर रहे थे। सैन को इस तरीके के केस और मरीज के हालात के बारे में पता चलते ही डयूटी पूरी कर के सम्पर्क किया और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुँच कर कोविड प्लाज्मा डोनेट किया। कोविड प्लाज्मा का प्रोसेस सफलतापूर्वक डॉक्टर संदीप के मार्गदर्शन में व लैब तकनीशियन भीमसेन प्रजापत, अर्जुन सैन, राजेन्द्र आदि के उपस्थिति में किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं