भोपालगढ़ के पालड़ी राणावता सरकारी स्कूल का फाइव स्टार स्कूल में चयन। @ रामप्रसाद सैन जोधपुर/भोपालगढ़। शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही...
भोपालगढ़ के पालड़ी राणावता सरकारी स्कूल का फाइव स्टार स्कूल में चयन।
@ रामप्रसाद सैन
जोधपुर/भोपालगढ़। शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में जारी स्कूल रैंकिंग में भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालड़ी राणावता की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम की रैंकिंग में फाइव स्टार स्कूल में चयन हुआ। जिसमें माध्यमिक स्तर में इसे जिले में नवी एवं ब्लॉक स्तर पर पहली रेंक मिली। बोर्ड परीक्षा प्रभारी गणपत मेघवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सत्र 2019-20 बोर्ड परीक्षा परिणाम की रैंकिंग में इस विद्यालय को सभी बोर्ड कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर फाइव स्टार रेटिंग में माध्यमिक स्तर पर जिले में नवी व ब्लॉक में पहली रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला कुमारी दवे के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में बेहतर परिणाम एवं पिछले सत्र में 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा साथ ही दर्जनों विद्यार्थियों ने कई विषयों में विशेष योग्यता भी हासिल की। पिछले सत्र में एक बालिका का गार्गी पुरस्कार के लिए भी चयन हुआ एवं पिछले दो वर्षों से NMMS छात्रवृत्ति योजना में 19 विद्यार्थियों का चयन करवा कर ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा। जिसके कारण इस स्कूल को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में फाइव स्टार स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ। जिसकी खबर सुनकर सरपंच श्रीमती भाटू देवी भगवान राम खदाव, पूर्व सरपंच नाहर सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच हरजी राम गुर्जर, भँवरलाल गोदा, बाबूलाल खदाव, अमराराम सोलंकी, मांगीलाल गुर्जर, बुधाराम गुर्जर, ओमगिरी गोस्वामी, डॉ. सलीम मोहम्मद, श्रवण राम ताडा इत्यादि लोगों ने प्रधानाचार्या एवं सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ को बधाई दी।
बहुत बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएं