बायतू ब्लॉक में कोविड रोकथाम के लिए टीकाकरण की रफ्तार तेज। बाड़मेर। जिले के बायतू उपखण्ड क्षेत्र के प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ब्लॉक बायत...
बायतू ब्लॉक में कोविड रोकथाम के लिए टीकाकरण की रफ्तार तेज।
बाड़मेर। जिले के बायतू उपखण्ड क्षेत्र के प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ब्लॉक बायतू के समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड वैक्सिनेशन हेतु आदेश किये है। नौसर सेशन प्रभारी प्रदीप डॉडवानी सहायक अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, बायतू लगातार 3 दिनों से भोजासर एवम नौसर क्षेत्र में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविरो का निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने नौसर, सेवनियाला, भोजासर, बुड्सरा एवम नया सोमेसरा क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों, बीएलओ, पटवारी, ग्राम सेवक, सरपंच एवम जनप्रतिनिधियों से संवाद कर 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिको को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया एवम टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।
कोई टिप्पणी नहीं