Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राजस्थान में कोरोना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओपन बैठक शुरू, साढ़े सात की प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्थगित।

राजस्थान में कोरोना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओपन बैठक शुरू, साढ़े सात की प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्थगित। जयपुर। कोरोना के लगातार बढ़ने के बाद...

राजस्थान में कोरोना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओपन बैठक शुरू, साढ़े सात की प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्थगित।




जयपुर। कोरोना के लगातार बढ़ने के बाद सरकार प्रदेश में सख्त पाबंदियां लगाने की तैयारी में है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओपन बैठक शुरू हो गई है। अधिकारियों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा कर रहे हैं। सबसे पहले चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ महाजन तमाम पहलुओं पर सीएम को जानकारी दी। इसके बाद गहलोत ने कहा- पहले कहते थे कि कोरोना गांवों में नहीं फैलता, लेकिन अब 30 फीसदी कोरोना मरीज गांवों से आ रहे हैं। कुंभ से आने वालों के कारण गांवों में कोरोना फैला है। गुजरात-महाराष्ट्र से आने वालों के कारण डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों के गांवों में महामारी ज्यादा फैली है।

कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में 4 घंटे तक मंथन किया। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से सख्ती करने को कहा, लेकिन लॉकडाउन टालने का सुझाव दिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन पर फैसला नहीं हुआ। मंत्रिपरिषद में हुई चर्चा के मुताबिक, अब इस बात की संभावना है कि कोराना से ज्यादा प्रभावित जिलों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने 3 दिन पहले ही ओपन बैठक की थी। उस बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित

मुख्यमंत्री की 7:30 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित ​कर दी गई है। पहले मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंंस करके कोरोना से जुड़ी पाबंदियों पर जानकारी देने वाले थे।

कोई टिप्पणी नहीं