Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कस्टम की कार्यवाही में लाखों का सोना पकड़ा, एक गिरफ्तार।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कस्टम की कार्यवाही में लाखों का सोना पकड़ा, एक गिरफ्तार। जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों न...

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कस्टम की कार्यवाही में लाखों का सोना पकड़ा, एक गिरफ्तार।



जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोमवार शाम को दुबई से एयर इंडिया फ्लाइट में जयपुर पहुंचे एक यात्री से विभाग ने यात्री के सामान की पूरी तरह से जांच की तो सोना पाया गया।

कस्टम के सहायक आयुक्त एम एल शेरा ने बताया कि, दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से एक यात्री आया जिसको पूछताछ करने पर अपना नाम हसाम सलीम सुरानी निवासी द्वारका गुजरात को
डेजर्ट मेकर" मिक्सर मशीन (दही व शेक बनाने वाली डेजर्ट मैकर) के एक ढंके हुए हिस्से में सोना छुपाया हुआ पाया गया था। वह अपने ट्रॉली बैग में "डेजर्ट मेकर मशीन" ले जा रहा था। जांच में काले रंग से रंगे एक धातु डिस्क को डेजर्ट मेकर में उसकी मोटर के साथ फिट पाया गया। अलग होने पर और फिर बिजली कटर की मदद से इस कास्ट डिस्क को काटा गया। इस दौरान अधिकारियों ने देखा कि डिस्क के अंदर पीली धातु प्रबलित है। तब सरकार द्वारा सोने को अलग कर निकाला गया। जो कि, 461 ग्राम 99.0% शुद्ध सोना पाया गया जिसकी बाजार कीमत करीब 21,36,369 स्वीकृत मूल्य हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह एक बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हैं। दुबई से जयपुर के लिए हवाई टिकट के अलावा। डेसर्ट निर्माता मशीन उसे दुबई में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई थी और उसको जयपुर हवाई अड्डे के बाहर एक व्यक्ति को दिया जाना था। हवाई अड्डे के बाहर जो उसे सोना प्राप्त करने के लिए आएगा वो उसको एक हजार रुपये रोकड़ देगा। सोने की तस्करी के आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं