जन अनुशासन पखवाड़ा में पालिका हुई, सख्त की कार्यवाही: दीनमोहम्मद ईओ रानी पाली। जन अनुशासन पखवाडा की पालना में नगरपालिका टीम द्वारा ऑटो रिक्शा...
जन अनुशासन पखवाड़ा में पालिका हुई, सख्त की कार्यवाही: दीनमोहम्मद ईओ रानी
पाली। जन अनुशासन पखवाडा की पालना में नगरपालिका टीम द्वारा ऑटो रिक्शा, पालिका वाहन के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव व रोकथाम एवम राज्यसरकार जिला प्रशासन की नई गाइड लाइन की पालना करने की अपील की गई। अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद ने बताया कि कोविड़ -19 गाइड लाइन की अवेहलना करने पर केनपुरा रोड़, प्रताप बाजार मेन बाजार में 21 लोगो के चालान काट कर 3700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पखवाड़े के दौरान बाजार में छूट प्राप्त दुकानों के अलावा निर्धारित समय मे बन्द करवाई गई। अधिशाषी अधिकारी ने इस महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने, शोसियल डिस्टेडिंग रखने, जरूरी होने पर बाहर जाने, राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन व निर्देशों की पालना करने, वेक्सीन का टीकाकरण कराने की आमजन से अपील की गई। आज सयुक्त रूप से सख्ती सेपालना कराने पुलिस व उपखण्ड प्रशासन टीम ने कार्यवाही की गई। इस दौरान पालिका टीम में एएसआई जोगेंद्रसिंह, मनोहर सिंह, सुनील, धीरेंद्र, मनोहर सिंह, तेजकरण, राकेश, सुरेश, विनोद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं