सिवाना विधायक ने कोविड को लेकर उठाया अहम कदम। बाड़मेर/सिवाना। कोरोना के कोहराम के बीच मरीजों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय विधायक हमीरसिंह भाय...
सिवाना विधायक ने कोविड को लेकर उठाया अहम कदम।
बाड़मेर/सिवाना। कोरोना के कोहराम के बीच मरीजों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय विधायक हमीरसिंह भायल ने एक बार फिर सवेदनशीलता दिखाते हुए अग्रिम पंक्ति में मरीजों की सेवा के लिए हर प्रकार की कोशिश कर रहे है। इसी बीच सोमवार को विधायक भायल द्वारा विधायक कोष से 1 एक्स रे मशीन एवं 105 ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुमति देते हुए कोरोना मरीजों की सुरक्षा का अहम कदम उठाया। वही मीडिया को बताते हुए विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों के सक्रिय कार्यकर्ताओ से अपील की गई कि वो अपने क्षेत्र में कमेटी बनाकर कोरोना को लेकर जागरूकता का संदेश दे ओर कोरोना मरीजों की हर सम्भव सहायता भी करे।
कोई टिप्पणी नहीं