अयोध्या राम मंदिर के लिए जोधपुरी छीतर से तैयार पहला द्वार लेकर ट्रक रवाना। @ रामप्रसाद सैन जोधपुर। अयोध्या में राम मंदिर और उसके पास के क्षे...
अयोध्या राम मंदिर के लिए जोधपुरी छीतर से तैयार पहला द्वार लेकर ट्रक रवाना।
@ रामप्रसाद सैन
जोधपुर। अयोध्या में राम मंदिर और उसके पास के क्षेत्र में कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं। मंदिर की नींव के साथ-साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र में करीब 64 स्वागतद्वार (पोल) बनाए जा रहे हैं। इन द्वार में पहली पोल जोधपुर के सैंड स्टोन यानी छीतर पत्थर से बनेगा। अयोध्या में बन रहे स्वागतद्वार के लिए बुधवार को जोधपुर लेकर ट्रक रवाना हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं