Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

कोटा में भीषण हादसे में ट्रेलर - ट्रक में भिड़ंत से लगी आग में चालक जिंदा जला।

कोटा में भीषण हादसे में ट्रेलर - ट्रक में भिड़ंत से लगी आग में चालक जिंदा जला। कोटा। शहर के उधोग नगर थाना इलाके में ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत ...

कोटा में भीषण हादसे में ट्रेलर - ट्रक में भिड़ंत से लगी आग में चालक जिंदा जला।



कोटा। शहर के उधोग नगर थाना इलाके में ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत के बाद ट्रेलर में लगी आग से ट्रेलर में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उसके दूसरे साथी को हल्की चोट आई है। वहीं ट्रक का ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गए। आग लगने की सूचना पर निगम की दमकल मौके पर पहुंची। आग बुझाकर केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया। ट्रेलर में मार्बल भरा हुआ था वो राजसमंद से ओडिशा जा रहा था। जबकि ट्रक में चीकू भरे हुए थे, ट्रक अनन्तपुरा की ओर से आ रहा था।

उद्योग नगर थाना SHO इब्राहिम ने बताया की घटना देर रात लगभग ढाई बजे की है। ट्रेलर के ड्राइवर की पहचान शौकीन के रूप में हुई है। DCM श्रीराम रेंयस के पास दोनों वाहनों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से दोनों वाहनों के केबिन में आग लग गई। ट्रक में सवार दोनों लोग नीचे कूद गए। जबकि ट्रेलर में सवार खलासी भी नीचे उतर गया। टक्कर के बाद ड्राइवर शौकीन ट्रेलर के केबिन में ही फंसा रह गया। आग लगने से वो जल गया। निगम की 1 दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। और ड्राइवर के शव को केबिन से बाहर निकाला। मृतक शौकीन (22) बूंदी के हिंडौली का निवासी बताया जा रहा है। आग लगने से दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह से जल गए। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं