गरासिया समाज के लोगो ने पुलिस थाने के बाहर किया धरना प्रदर्शन। @ मुकेश पाल सिंह सिरोही। जिले के पिंडवाड़ा निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमली के ताल...
गरासिया समाज के लोगो ने पुलिस थाने के बाहर किया धरना प्रदर्शन।
@ मुकेश पाल सिंह
सिरोही। जिले के पिंडवाड़ा निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमली के तालाब फली निवासी तेजाराम पुत्र राजाराम जाति गरासिया ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर बताया की मेरी पुत्री गंगा कुमारी 28 मार्च को होलिका दहन के लिए आमली गई हुई थी। लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटी तो हमने आसपास रिश्तेदारों के पास काफी खोज करने के बाद ही पता नहीं चला। वही 30 मार्च को व्हाट्सएप पर खबर देखने पर पता चला कि कोई लड़की अल्ट्राटेक रेलवे फाटक के पास में पेड़ पर लटकी हुई मिली हैं। वही सूचना मिलने पर हम भी वहां पहुंचे ओर देखा कि यह मेरी पुत्री थी। इस घटना को लेकर पिंडवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। लेकिन अभी तक इसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसको लेकर आमली ग्राम पंचायत के लोग बुधवार को पुलिस थाना पिंडवाड़ा पहुंचे व लापता किशोरी का पेड़ पर फंदे से लटका शव मिलने का मामले को लेकर परिजनों व समाजबंधुओं का पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बारे में बताया।
वही घटना के दिन ही परिजनों ने हत्या की आंशका जता दी थी। तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पीसीसी सचिव नीबाराम गरासिया, आमली सरपंच वीराराम गरासिया भी रहे मौजूद। वही पिंडवाड़ा सीओ किशोरसिंह चौहान व सीआई सुमेर सिंह इंदा ने परिजनों व समाजबंधुओं से समझाईश करके पूरे मामले को लेकर पिंडवाड़ा सीआई ने कहा की मामले की बारीकी से जांच की जा रही हैं। वही थाना अधिकारी इंदा ने बताया कि जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं