Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नवरात्रि की अखण्ड ज्योति प्रारम्भ।

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नवरात्रि की अखण्ड ज्योति प्रारम्भ। अजमेर। श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ पर चैत्र नवरात्रा प्रारम्भ होने के साथ मंद...

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नवरात्रि की अखण्ड ज्योति प्रारम्भ।




अजमेर। श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ पर चैत्र नवरात्रा प्रारम्भ होने के साथ मंदिर परिसर में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इस मौके पर रमेश चन्द, अविनाश, राहुल, ताराचन्द, मुकेश, मिलन, मिताली, वंशिका, बुलबुल, विष्णु, पुष्पा, खुशबू, डिम्पल, इन्द्रा आदि मौजूद रहे। वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ मंदिर कमेटी ने अन्य राज्यो के साथ राजस्थान में भयावह हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार बंद कर रखा है। चैत्र नवरात्र महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए धाम पर किसी प्रकार का कोई आयोजन भी नहीं रखा है, परंतु धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज द्वारा विधिवत 10 दिनों तक की अखंड ज्योति प्रज्वलित की हुई है। जिसमें महाराज व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा ही पूजा अर्चना की जा रही है। महाराज ने देश भर की जनता की खुशहाली के लिए बाबा भैरवनाथ और मां कालिका से प्रार्थना की है। कि, समस्त देशवासी कुशल मंगल रहे निरोगी रहें और कोरोना महामारी से जल्द से जल्द सभी को निजात मिले। महाराज ने सभी भक्तो से अपील की है कि आपको राजगढ़ पर नही आना है अपने घर पर रहकर वही से ही आप मां कालिका व बाबा भैरव का स्मरण, ध्यान, प्रार्थना और अरदास करें और मास्क को आवष्याक रूप से लगाना है व सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार नियमों की पालना करें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं व सैनिटाइज करें। जब तक कोई अतिआवश्यक कार्य नहीं हो अपने घर से बाहर नहीं निकले और मास्क का उपयोग करें एवं एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें।

कोई टिप्पणी नहीं