बालोतरा पहुंचा लिक्विड ऑक्सीजन का पहला टैंकर, राजस्व मंत्री चौधरी ने लिया जायजा। बाड़मेर, 29 अप्रैल। कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति के...
बालोतरा पहुंचा लिक्विड ऑक्सीजन का पहला टैंकर, राजस्व मंत्री चौधरी ने लिया जायजा।
बाड़मेर, 29 अप्रैल। कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से बन्द पड़े तीन ऑक्सीजन प्लांट पर लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टेंकर गुरुवार को पचपदरा पहुंचा। जानकारी के मुताबिक इस टेंकर में लगभग 3 टन ऑक्सीजन लिक्विड आया है। यहां पहुंचने से ऑक्सीजन लिक्विड क्रिटिकल मरीजों को आसानी से सुलभ हो सकेगी।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि कोविड के इस संकट में एक इंसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राणदायक ऑक्सीजन हैं और इस समय ऑक्सीजन देश में सबसे बड़ी क़िल्लत बनी हुई हैं, बाड़मेर जिले में इसकी आपूर्ति की शुरुआत के रूप में लिक्विड ऑक्सीजन का पहला टैंकर पहुँचा हैं जो यहाँ के गम्भीर मरीज़ों के लिए जीवनदायी साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं